फतेहपुर। हरियाली तीज पर गंगा समग्र की महिला शाखा ने शहर के निजी संस्थान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए काम करने वाली महिलाओं ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर हरितालिका तीज उत्सव मनाया। बालकाओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

तीज के महत्व को बताते हुए रीता सिंह ने बताया कि इसी दिन भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए थे। उन्होंने 108वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया। यही कारण है कि हरियाली तीज का दिन सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन व्रत रखने से स्त्रियों को मनोवांछित फल मिलता है। जनपद में इसे कजली तीज के रूप में भी मनाते हैं।

कार्यक्रम में शिव पार्वती के पुनर्मिलन पर नृत्य नाटिका हुई। बालिकाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी वीर सिंह की पत्नी सरिता सिंह मौजूद रहीं। जैविक कृषि प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने गंगा की सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया, साथ ही भव्य कार्यक्रम के लिए गंगा सेविका की पूरी टीम को बधाई दी। साधना चौरसिया, वंदना द्विवेदी, कविता रस्तोगी, कल्पना सिंह, रीना, रिचा, ज्योत्सना, भारती सिंह, छाया पांडे, मधु भदौरिया, लक्ष्मी, शालिनी, पुष्पा, साधना सिंह, वर्षा एवं प्रशांत सिंह गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *