बहुआ। पंजाब से तस्करी कर बिहार जा रही 30 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी है। डीसीएम में इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 553 पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग रहे चालक को दौड़ाकर पकड़ा गया। पुलिस चालक से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है।
मुखबिर की सूचना पर एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के संयुक्त आबकारी आयुक्त प्रयागराज जैनेंद्र उपाध्याय, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, ललौली थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह, बहुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार त्रिवेदी ने पुलिस बल के साथ खटौली गांव के समीप बांदा-टांडा हाईवे पर स्थित सिग्नेचर ढाबा के पास से एक डीसीएम को पकड़ा। इसमें अंग्रेजी ब्रांड इम्पीरियल ब्लू की 553 पेटी शराब बरामद हुई। यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। टीम के पहुंचते ही डीसीएम चालक लखविंदर सिंह (45) निवासी तुकुलवारा थाना कानोवाल जिला गुरुदासपुर पंजाब ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
शराब माफियाओं ने डीसीएम में लदी शराब की पेटियों को भूसी की बोरियों से छिपा कर रखा था। जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा ने बरामद 553 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 30 लाख बताई है। चालक पंजाब के लुधियाना से डीसीएम में शराब लादकर नौ अगस्त को चला था। उसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बांदा से फतेहपुर होकर बिहार जाना था लेकिन पुलिस ने खटौली गांव के पास डीसीएम को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि डीसीएम सीज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उससे पूछताछ कर मुख्य आरोपियों के बारे में जानकारी की जा रही है।