संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 07 Sep 2023 12:30 AM IST
बांदा। दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज में दो लाख रुपये व बाइक की मांग की। महिला ने क्षुब्ध होकर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी बिन्नो ने महिला थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी सात मई 2017 में महोबा के मवई खुर्द निवासी अमर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद पति व अन्य ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपये व बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि पति शराब के नशे में दूसरी महिलाओं से रात-रात भर अश्लील बातें करते हैं।
अ