संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 14 Sep 2023 12:48 AM IST
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी मो. शादाब ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि उसका किसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ। घर छोड़कर पत्नी के मायके चले जाने पर शादाब ने जहर खाया है। संवाद
वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव निवासी धर्मपाल (88) की बुधवार को एक नर्सिंग होम में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पुत्री सूर्यकांता ने आरोप लगाया कि पिता के साथ 25 जुलाई को परिवार के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इलाज दौरान पिता की मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि परिवार के दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बुजुर्ग की बीमारी से मौत प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। संवाद