फोटो- 18- बेरुईहार वर्कशाप में पूजन करते बिजली विभाग के कर्मचारी। संवाद

फोटो- 19- सिंचाई विभाग के विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते कर्मचारी। संवाद

फोटो- 20- सीपीएस में हवन करते स्कूल के प्रबंधक व कर्मचारी। संवाद

फोटो- 21- गुनीर गांव में विश्वकर्मा पूजा का दीप जलाकर शुभारंभ करते प्रभारी मंत्री राकेश सचान। संवाद

फोटो- 24- विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

परंपरागत तरीके मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती, कल कारखानों में हुई पूजा

-जगह-जगह निकली शोभायात्रा में हुई पुष्पवर्षा

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। विश्वकर्मा जयंती परंपरागत तरीके से मनाई गई। रविवार को कल कारखानों में पूजा अर्चना की गई। रेलवे स्टेशन, सिचाई विभाग और रोड वेज बसों के वर्कशाप में आहुतियों के साथ पूजा अर्चना हुई। शिक्षण संस्थाओं ने पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इससे पहले बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर की प्रमुख सड़कों पर घूमी। शोभायात्रा को जगह-जगह रोककर पुष्पवर्षा और आरती की गई। बिजली विभाग के बेरुईहार वर्कशाप में हवन पूजन किया गया जिसमें एसडीओ अजीत भाई पटेल, जेई अमित कुमार, जेई रवी पटेल, जतिन नायर, प्रमोद कुमार विंद, सतीश, अरुण और मनोज मौजूद रहे।

शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में विश्वकर्मा जयंती पर विशेष पूजा अर्चना हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की सचिव रेखा श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने हवन में शामिल होने के बाद विद्यालय के सभी वाहनों, कम्प्यूटर, लैब समेत विभिन्न संयंत्रो की पूजा की। इस मौक़े पर सीपीएस के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, इं. संजय श्रीवास्तव, निदेशक इं. प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डा. पद्मालय दास चौधरी आदि शामिल रहे।

जहानाबाद प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के विभिन्न प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजा पाठ, हवनकर हुआ। रविवार को कस्बे के 132 केवीए, 33 केवीए विद्युत उप केनंद्र, में जेई श्याम करन तिवारी, वी के शर्मा ने मशीनों और उपकरणों की पूजा की। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर परमिंदर मिश्रा, अवधेश कुमार, कैलाश शर्मा,गोपी, श्याम बाबू,भीम,बिहारी राहुल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

खागा प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख और समृद्धि की कामना की। खागा में इस मौके पर शोभायात्रा का आयोजन हुआ। विश्वकर्मा जयंती पर तहसील क्षेत्र में संचालित लघु उद्योग, कारखानों में उनके मालिकों ने विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद वहां आए हुए लोगों को मिठाई वितरित की गई। खागा में विश्वकर्मा समाज की ओर से एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जो नौबस्ता रोड से होते हुए पुराने बस स्टैंड, जीटी रोड होते हुए मानू का पुरवा और फिर वापस नौबस्ता रोड पर जाकर समाप्त हुई।

साथ ही मुरादीपुर गांव में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। आयोजक विनोद विश्वकर्मा ने पत्नी गुनीर की प्रधान रेखा विश्वकर्मा के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख मलवा रमनजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जीतेंद्र सिंह जीतू, सदस्य जिला पंचायत गुनीर राजनरायन सोनकर,अर्जुन सिंह,बीरेंद्र भदौरिया,सत्यम मौजूद रहे

……………………..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *