फतेहपुर। शराब दुकान के पीछे से 11 अगस्त को मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। पंचनामे में दर्ज चोट को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नही दर्शाया गया और पोस्टमार्टम में बिसरा सुरक्षित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। घटना के बाद से गांव के दो युवक गायब हैं।
ललौली थाने के अजमतपुर गांव निवासी सुरेश तिवारी ने बताया कि एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी को 11 अगस्त की सुबह गांव के दो युवक घर से ले गए थे। ग्रामीणों ने शाम करीब छह बजे मुकेश का शव शराब दुकान के पीछे खेत पर पड़ा होने की सूचना दी थी। मुकेश के पेट व गले पर चोट के निशान थे। पुलिस ने पंचनामे में पांच से छह चोट के निशान भी दर्शाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की कोई पुष्टि नहीं की गई। डाॅक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित किया। पिता सुरेश का आरोप है कि बेटे की हत्या घर से लेकर जाने वाले गांव के युवकों ने की है। उनके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।