खागा। नवीन मंडी के सामने हुए हादसे में दिवंगत सराफा व्यापारी रवि सोनी के परिजन रविवार को कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने रवि सोनी की हत्या कराने व साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अपनी बात रखी। पुलिस ने परिजनों द्वारा बताए गए बिंदुओं पर जांच कराने का आश्वासन दिया है।
सराफा गली निवासी रवि सोनी रविवार रात को मोटरसाइकिल से नवीन मंडी के सामने से निकल रहे थे। यहीं पर रवि की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जांच के बाद यह पाया गया कि रवि की मोटरसाइकिल सड़क पर पड़े पत्थर के बोल्डर से टकराई थी। इस प्रकरण में रविवार को परिजनों व कई अन्य लोग कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर खागा से मिले। घटना को लेकर साजिश के तहत दुर्घटना कराने की बात कही। पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई जानकारी पर जांच कराने की बात कही है।