फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग अभी तक 68 हजार बच्चों को यूनिफार्म के लिए बजट उपलब्ध नहीं करा पाया है। सत्र शुरू हुए सात माह व्यतीत होने के बावजूद अभी तक यह बच्चे बिना यूनिफार्म के स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिले में 2122 स्कूल संचालित हैं। इनमें से दो लाख 60 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। विभाग इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये हर साल भेजता है। इस धनराशि से दो सेट यूनिफार्म, एक स्वेटर, स्कूल बैग, जूता और मोजा खरीदने का प्रावधान है। धनराशि डायरेक्ट बेनीफीट (डीबीटी) स्कूल के माध्यम से खाते में भेजी जाती है। चालू सत्र में अब तक सिर्फ एक लाख 92 हजार बच्चों को यूनिफार्म आदि का बजट मिला है। शेष बच्चे अभी तक इस सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं। खास बात तो यह है कि शेष बच्चों को यह धनराशि आवंटन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग चुप्पी साधे हैं।
डीसी सामुदायिक शिक्षा अखिलेश सिंह भदौरिया का कहना है कि यूनिफार्म बजट से वंचित बच्चों का डाटा डीबीटी पोर्टल में अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। इनमें से किसी के आधार नहीं हैं, तो किसी का बैंक खाता बंद है। कुछ के आधार नंबर गलत होने से भी यह समस्या उत्पन्न हो रही है। डाटा अपलोड करने के प्रयास जारी हैं।