संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सात दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सभी डीआईओएस को निर्देश दिए हैं।
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से आनलाइन बनाए गए 117 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की थी। केंद्रों की समीक्षा बैठक में डीएम सी इंदुमती ने जारी केंद्रों की सूची तहसीलवार सत्यापन के लिए एसडीएम को सौंपी है। सत्यापन कर तीन दिन में सूची लौटाने को निर्देश दिए थे, लेकिन चौथे दिन सोमवार की शाम तक सत्यापित सूची अभी तक जमा नहीं हुई।
ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग की परेशानी बढ़ गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची में 30 से अधिक केंद्र पूरी तरह मानक विहीन हैं। ऐसे में इनके स्थान पर दूसरे विद्यालयों को केंद्र बनाते हुए मानक के अनुरूप दूरी का पालन करते परीक्षार्थियों का आवंटन करना करना तय समय में मुश्किल होगा।
डीआईओएस शिवपूजन द्विवेदी ने बताया कि सचिव माध्यमिक ने सात दिसंबर को हर हालत में परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अभी सूची सत्यापन के बाद वापस नहीं मिली है। फिर भी समय से केंद्रों की सूची अपलोड करने के प्रयास होंगे।