फतेहपुर/बहुआ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार शाम पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन पहुंचे। पुलिस छावनी में तब्दील निरीक्षण भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक झलक पाने के लिए सपाइयों का जमघट रहा, लेकिन पुलिस ने परिसर के अंदर किसी को फटकने नहीं दिया। डाक बंगले में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक वीर अभिमन्यु सिंह उर्फ वीरन यादव, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव पूरा समय मौजूद रहे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो लोक जागरण अभियान रथों के साथ ठीक 5:30 बजे डाक बंगले पहुंचे। उनके साथ वाहनों का बड़ा काफिला रहा। इस दौरान वीआईपी रोड और जीटी रोड पर यातायात बाधित रहा। करीब एक घंटे विश्राम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल के आवास पहुंचे। यहां से पार्टी नेता हाजी रजा के घर पूर्व चेयरमैन नजाकत खातून से मिलने गए। यहां से निकलने के बाद सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी के आवास में कुछ समय बिताने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के आवास में चाय नाश्ता किया। अंत में नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट के घर में चाय के बाद डाक बंगले में रात्रि विश्राम किया। उधर, गुरुवार को मुस्लिम इंटर काॅलेज में लोक जागरण अभियान के तहत दो दिवसीय बूथ प्रभारी प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे। काॅलेज गेट पर कार्यक्रम के दौरान ताला बंद रहा। पार्टी से जारी परिचय पत्र देखने के बाद ही कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया गया। उधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बांदा से फतेहपुर रथ से जाते समय मुत्तौर, बहुआ, लादिगंवा और दसवांमील में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

इनसेट

बारिश से भीड़ हुई तितर-बितरसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देखने के लिए पीडब्ल्यूडी के बंगले के बाहर जुटी भीड को बारिश में भगाया। पुलिस के प्रयास से गेट घेरे कार्यकर्ताओं की भीड़ बारिश शुरू होते भागने लगी। देखते ही देखते गेट पूरी तरह सूना पड़ गया।

…………………..

इनसेट

गेट के बाहर 13 मिनट खड़े रहे एसडीएम

सपा के लोक जागरण अभियान के तहत बूथ प्रभारी प्रशिक्षण स्थल मुस्लिम इंटर काॅलेज गेट में ताला बंद होने से 13 मिनट तक एसडीएम को बाहर खड़े रहना पड़ा। चालक के बार-बार हार्न बजाने के बावजूद गेट खोलने कोई नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव स्वयं गेट खुलवाने पहुंचे। इसके बाद एसडीएम का वाहन काॅलेज परिसर में प्रवेश कर पाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *