फतेहपुर। झमाझम पांच घंटे बारिश से शहर जलमग्न हो गया। भोर चार बजे से सुबह नौ बजे तक लगातार बारिश से सड़कें नाला बन गई। कई सड़कों पर घुटने तक पानी बहा। हालांकि कुछ घंटे बाद जलभराव की समस्या से निजात मिली। शहर के खलील नगर में अधिक जलभराव से निजात के लिए नगर पालिका को तीन पंपिंग सेट लगाने पड़े। सीओ सिटी दफ्तर के सामने रानी कालोनी रोड पर घुटने के ऊपर तक पानी भरा हुआ है।

शुक्रवार भोर चार बजे से शुरू बारिश सुबह नौ बजे थमी। इस दौरान श्याम नर्सिग होम से सभासद विनय तिवारी के आवास तक घुटने तक पानी भरा रहा। विद्यार्थी चौराहे से कचहरी के बीच खासा जलभराव रहा। आवास विकास कालोनी के जलकल परिसर के पीछे और पूर्व विधायक करण सिंह पटेल के आवास के सामने के पार्कों पर अभी एक फीट गहरा पानी भरा हुआ है। दूरदर्शन गेट की तरह जाने वाली सड़क पर बारिश का पानी हिलोरे मार रहा है। वीआईपी रोड में रामेडियन होटल से लेकर तांबेश्वर चौराहे तक जलभराव बना है। बिंदकी बस स्टाप में भी पानी भरा है। देवीगंज की मुन्ना लाला वाली गली में पानी भरा है। गंगा नगर की कई सड़कें पानी से लबालब हैं। शादीपुर रेलवे क्रासिंग से देवीगंज जाने वाली सड़क में जल निगम दफ्तर के सामने घुटने भर पानी बह रहा है। अच्छी बारिश से शहर के आसपास के खेत और खाली प्लाटों में पानी भरा है। बारिश में कूड़े के ढेर भीगने से दुर्गंध फैलने लगी है।

……………………….

बयान:-

अगर किसी मोहल्ले में जलभराव की समस्या है, तो वह नगर पालिका को सूचित करे। तत्काल समस्या से निजात के लिए नगर पालिका हरसंभव प्रयास करेगी। वैसे भी नगर पालिका के सफाई नायक ऐसे मोहल्लों की निगरानी में लगे हैं। राजकुमार मौर्य एडवोकेट, चेयरमैन नगर पालिका

…………………..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *