हसनगंज। जर्जर बिजली लाइन में फाल्ट के चलते पिछले पांच दिन से तहसील क्षेत्र के 53 गांवों की बिजली गुल है। उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोग बेहाल हैं। बिजली उपकरण शोपीस बने हैं।

हसनगंज बिजली उपकेंद्र से नई सराय फीडर की लाइन में सोमवार देर शाम छोटा खेड़ा व गिरिवर खेड़ा के पास फाल्ट हो गया था। बिजली विभाग ने फाल्ट खोजने के लिए कर्मचारी लगाए लेकिन लाइन लंबी होने के कारण सफलता नहीं मिली। अधिकारियों ने इस फीडर की लाइन को काटकर अन्य क्षेत्रों की बिजली चालू कर दी। नई सराय फीडर की लाइन से 53 गांवों की बिजली पिछले पांच दिनों से ठप है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रामपुर अखौली ग्राम प्रधान आशीष यादव, नई सराय गांव के पूर्व प्रधान राकेश सिंह, अनूप, विनोद, पप्पू, अमर सिंह, अवनीश, कल्लू, अधीर व राम सुमेर आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी फॉल्ट बताकर आपूर्ति बंद कर देते हैं। इधर, पांच दिन से बिजली नहीं आ रही है। जब अधिकारियों से पूछो तो फाल्ट ढूंढने की बात कहते हैं। यही कहते पांच दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

इनसेट

इन गांवों की गुल है बिजली

नई सराय, असुरनखेड़ा, भटपुरा, गिरिवरखेड़ा, जसमड़ा बब्बन, रामपुर अखौली, बाराखेड़ा, नवी नगर खेरवा, छोटाखेड़ा, अबनपुर, लालपुर, गदनखेड़ा, सदाना, गौरी, मदनापुर, कोडरा लखौरा आदि।

इनसेट

इन स्थानों पर रोजाना होता है फाल्ट

नई सराय फीडर की 11 हजार की बिजली लाइन करीब 10 किमी लंबी है। लाइन जर्जर भी हो चुकी है। जिस कारण अक्सर गिरिवरखेड़ा नहर, छोटाखेड़ा विद्यालय, रामपुर अखौली, बगहा मुस्तफाबाद व असुरनखेड़ा आदि स्थानों पर फाल्ट होता रहता है और मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है।

कोट

जर्जर लाइन होने की वजह से फाल्ट हो जाता है। इसलिए बिजली की आपूर्ति कम होती है। वहीं, नई सराय फीडर की लाइन में फाल्ट की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी। वहीं, सरकार ने जर्जर लाइन को बदलवाने के लिए बजट भी जारी कर दिया है। जल्द ही लाइन बदलवाने का काम शुरू कराया जाएगा।

– अनिल कुमार, अधिशाषी अभियंता हसनगंज।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *