संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 19 Oct 2023 12:04 AM IST
– माल कोच की टूट गई थी सील, दूसरी सील लगने के बाद रवाना हुई ट्रेन
– ब्रेक बाइंडिंग की घटना को समय पर रोकने वाले कर्मचारी होेंगे सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर कालका को जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस करीब पांच मिनट तक खड़ी रही। रास्ते में माल कोच की सील टूट जाने से स्टेशन में दूसरी सील लगाई गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल संतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की घटना को समय पर राेकने वाले कर्मचारियों को डीआरएम की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
हावड़ा से कालका को जाने वाले नेताजी एक्सप्रेस बुधवार दोपहर अपने निर्धारित समय 12:10 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पता चला कि ट्रेन के माल कोच में लगी सील टूट गई। स्टेशन पर माल कोच में नई सील लगाई गई। इसके बाद ट्रेन 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई। ट्रेन का स्टेशन में सिर्फ दो मिनट का स्टापेज है। वहीं मंगलवार रात को आनंद विहार टर्मिनल संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस फतेहपुर होम सिग्नल पर आ कर खड़ी हुई तो ट्रेन में कार्यरत दयानंद पांडेय और राजीव कुमार दास को B-3 कोच में कुछ असामान्य स्थिति का अहसास हुआ। उन्हें पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण एक्सेल गर्म हो गया है और पहिए से चिंगारी निकल रही है। दोनों कर्मचारियों ने कंट्रोल कार्यालय को सूचना देकर रेलवे विद्युत लाइन को बंद कराया। इस दौरान ट्रेन को पूरी तरह से चेक करने के बाद आगे के लिए रवाना किया। पीआरओ प्रयागराज अमित कुमार ने बताया कि दोनों कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई को सराहते हुए डीआरएम हिमांशु बडोनी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।