फतेहपुर। तिलक, वरीक्षा में लाखों रुपये खर्च के बाद बाइक और पांच लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसोलेखेड़ा निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि पुत्री अर्चना गुप्ता की शादी भूरा गुप्ता निवासी बेहटा थाना शिवली कानपुर देहात के साथ तय की थी। शादी में मध्यस्थ बिंदकी आलमगंज के सिद्दकी हैं। शादी तय होने के बाद गोदभराई, वरीक्षा, तिलक की रस्म 26 मार्च 2023 को हुई। दो लाख का खर्च आया। तिलक होने के बाद 20 मई 2023 को भूरा गुप्ता अपने पिता पप्पू गुप्ता, भाई और बिचवानी सिद्दकी के साथ घर आए। सभी लोग अपाचे बाइक और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर गाली गलौज की और शादी से मना कर दिया। पड़ोस के लोगों के आने पर आरोपी दूसरी जगह शादी करने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच की जा रही है।