संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। कोराई मार्ग पर पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क अब चलने लायक नहीं है। करीब छह माह से सड़क गड्ढों में तब्दील है। राहगीर कच्ची पटरी के सहारे आवागमन कर रहे हैं। कोहरा होने पर इस मार्ग पर हादसे की आशंका बढ़ जाएगी।
शहर के जेल रोड से कोराई गांव जाने वाले मार्ग पर करीब छह माह पहले पाइप डालने के लिए सड़क खोदी दी गई थी। सड़क के बीचोबीच गड्ढा किया गया था और निकाली गई मिट्टी का ढेर सड़क पर ही लगा दिया गया जो ज्यों का त्यों है। फतेहपुर से बिंदकी आने-जाने वाले अधिकतर राहगीर इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। बीचोबीच गड्ढा होने से राहगीरों को वाहन सड़क से नीचे उतार कर कच्ची पटरी से गुजरना पड़ता है।
अब ठंड शुरू होने से रात में धुंध होने लगी है। ऐसे में राहगीरों को निकलना खतरनाक हो सकता है। कोहरा पड़ने पर हादसे की आशंका और बढ़ जाएगी। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील का कहना है कि इस मार्ग का निरीक्षण कराकर मरम्मत के लिए इस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। जल्द ही सड़क दुरुस्त होगी।