फतेहपुर। जिला में वायरल तेजी से फैल रहा है। कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल की ओपीडी में 1700 से अधिक मरीज पहुंचे थे। इनमें 80 प्रतिशत मरीज वायरल के थे। यह हालात शहर से गांव तक बने हुए हैं। डॉक्टरों की राय है कि पानी उबाल कर इस्तेमाल करें। साथ ही घर और आसपास गंदगी जमा न होने दें। अगर कहीं जलभराव हो रहा है तो वहां तुरंत सफाई कराएं।
उमस भरी गर्मी में पानी पसीने के रूप में शरीर से तेजी से निकल रहा है। जितना पानी पसीने से निकलता है उतनी मात्रा में पानी का सेवन नहीं किया जा रहा है। इससे शरीर में पानी की कमी हो रही है। इसके साथ ही घर व आसपास क्षेत्र में गंदगी व नालियों के जमा पानी भी बीमारी का कारण बन रहा है। इन दोनों वजहों से वायरल तेजी से फैल रहा है।
डॉक्टर पुष्कर कटियार का कहना है कि बुखार आने पर मरीज झोलाछाप व अप्रशिक्षित से दवा लेने पहुंच जाते हैं। वहां रोग प्रतिरोधी दवा दे दी जाती है, जो एक-दो दिनों के लिए बुखार को काबू में जरूर कर लेती है, लेकिन मरीज की प्लेटलेट्स गिरा देती हैं। इसके बाद फिर बुखार जकड़ लेता है। जब मरीज प्राइवेट संस्थानों में उपचार के लिए पहुंचता है तो वहां प्लेटलेट्स गिरने पर सीधे डेंगू या अन्य गंभीर बीमारी बताकर उपचार शुरू कर दिया जाता है, जो मरीज के लिए नुकसानदायक है। वहीं, इलाज का खर्च से जेब भी कटती है। वायरल पीड़ित सावधानियां बरतकर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताईं यह सावधानियां
– शरीर में पानी की कमी रोकने के लिए पानी को उबाल लें और ठंडा करके पीएं।
– घर व आसपास नालियों को साफ रखें। नालियों में जमा पानी में लार्वा पनपने से रोकने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करें।
– रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– वायरल होने पर सरकारी अस्पताल या प्रशिक्षित डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं लें। रोग प्रतिरोधक दवाओं का इस्तेमाल नुकसानदायक होता है।
– सरकारी अस्पताल में वायरल की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जांच की भी सुविधा है।
– झोलाछाप से उपचार नहीं कराएं।
फोटो-6-रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर। संवाद
रूसिया में कैंप लगाकर हो रहा उपचार
अमौली। रूसिया में चार मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम है। विभाग ने रूसिया में गुरुवार को सातवीं बार कैंप लगाया। कैंप में 15 मरीज पहुंचे। उसमें एक मरीज बुखार का मिला। इसके अलावा टीम ने गांव का भ्रमण करते हुए केमिकल का छिड़काव किया और लोगों को जागरूक किया। वायरल से बचने के तरीके बताए। चिकित्साधीक्षक डॉ. पुष्कर कटियार ने बताया कि प्रयास में सफलता मिल रही है, जिन गांवों में पहले से संक्रमण फैल गया था। वहां पर सुधार हो रहा है। दूसरे गावों में लोगों की जागरूक करके संक्रमण पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है। (संवाद)