– कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट व तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
औंग थाना क्षेत्र के परसदेपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को घर में था। कानपुर चकेरी थाने के रामलीला मैदान अहिरवा निवासी लाल जी अपने पुत्र आकाश, अजय, कानपुर महाराजपुर के लाहौरपुर निवासी मंजीत के साथ घर पहुंचा। गाली गलौज कर मारपीट की।
जेब से 11 सौ रुपये और सोने की छीन ले गए। विरोध करने पर घरेलू सामान बेड, अलमारी, बक्सा, कुर्सी, मेज, चारपाई, पंखा समेत अन्य सामान तोड़फोड़ की। घटना की थाने में शिकायत की। पुलिस ने सुनवाई नहीं की। प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।