Fatehpur News:पिता -पुत्र समेत पांच पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट – Report Of Fatal Attack On Five Including Father And Son – Fatehpur News







































Report of fatal attack on five including father and son






फतेहपुर। जमीन विवाद में अधिवक्ता के भाइयों पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला के मामले में कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हथगाम थाना क्षेत्र के मानापुर अडार निवासी अधिवक्ता हरिश्चंद्र मौर्य ने एफआईआर में बताया कि गांव के मेवालाल से जमीन विवाद चल रहा है।

10 जून को विवाद के चलते मेवालाल अपने भाई छोटेलाल, गया प्रसाद, भतीजे मनीष, धीरेंद्र ने उसके भाई रामचंद्र और लालचंद्र को गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने भाइयों पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। रामचंद्र को पीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया।

मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज की। उनकी ओर से रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। मामले की शिकायत एसपी से की। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

















© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *