बिंदकी। कस्बे में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोपी रील्स बनाने के लिए फौजी पिता के पिस्टल का प्रयोग कर रहा था। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक युवक को भारी पड़ गया। कस्बे के ललौली रोड स्थित नई कॉलोनी निवासी रौनक तिवारी अपने पिता नवीन शंकर तिवारी की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वायरल वीडियो की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो मामले की छानबीन शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं डीएम के आदेश पर शस्त्र लाईसेंस को निरस्त किया जाएगा।