फतेहपुर। बारिश के बाद पीएमश्री योजना में चयनित 12 परिषदीय स्कूलों का पुनर्विकास का काम शुरू होगा। चयनित सभी स्कूलों में पीएमश्री योजना के खाते खोले जा चुके हैं। चालू महीने के अंत तक पुनर्विकास की धनराशि खाते में आ सकती है। पीएमश्री योजना में चयनित विद्यालयों में कंपोजिट महमूदपुर, कंपोजिट नरैचा, कंपोजिट प्रतापपुर, प्राथमिक स्कूल खरगू, उच्च प्राथमिक मोहम्मदपुर कला, कंपोजिट सोनबरसा, कंपोजिट गेंडुरी, कंपोजिट ओती, कंपोजिट कटोंघन, कंपोजिट सुजानीपुर, कंपोजिट पूरेमोती सिंह, कंपोजिट स्कूल किशनपुर शामिल हैं। पीएमश्री योजना देख रहे बीईओ मुख्यालय राजेश कटियार ने बताया कि पीएमश्री योजना में चयनित सभी परिषदीय स्कूल हाईटेक होंगे। इनमें गणित, विज्ञान लैब बनेंगे। लाइब्रेरी में किताबों के साथ बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर होगा। लैब स्थापित करने के लिए जरूरत के हिसाब से कक्षों का भी निर्माण होगा। कंप्यूटर लैब, वाईफाई, बिजली कनेक्शन, सुविधायुक्त शौचालय भी बनेंगे। पुराने भवनों की मरम्मत के साथ रंगाई पुताई कराई जाएगी। प्रत्येक स्कूल में जरूरत के हिसाल से दो करोड़ तक की धनराशि खर्च करने का प्रावधान है।
…………………………..