फतेहपुर। पीएसी परिसर स्थित चिकित्सालय में तैनात कुक के घर पर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी, जेवर चोरी कर लिया। पीड़ित कुक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जिला मुख्यालय स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी स्थित चिकित्सालय में कुक के पद पर तैनात श्याम बिहारी ने राधा नगर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पीएसी परिसर में बनी कालोनी में वह रहते हैं। 29 अगस्त को वह आवास पर ताला लगाकर प्रयागराज चले गए थे। रविवार सुबह जब वापस आये तो घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवर और 50 हजार की नकदी सहित करीब एक लाख रुपये का सामान गायब था। पीड़ित ने बताया कि घर पर कोई नही था और वापस आने पर घर के अंदर सामान बिखरा था, जिसकी जानकारी पीएससी सेना नायक और राधानगर थाने को दिया। थानाप्रभारी राजकिशोर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। संवाद