खागा। शनिवार को खागा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 99 शिकायतें आईं। इनमें आठ का निस्तारण मौके पर किया गया। 91 शिकायतें निस्तारण के लिए विभागों को भेजी गईं।
संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे चर्चित शिकायत फतेहपुर टेकारी गांव की थी। यहां की रहने वाली सन्नो चतुर्वेदी ने एसडीएम से शिकायत की। बताया कि गांव में प्रेमपाल के दरवाजे से कल्लू साहू के मकान तक लोक निर्माण विभाग इंटरलाकिंग रोड व नाली का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि नाली निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद जेई ने गाली-गलौज कर गलत व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।