फतेहपुर। सड़क हादसे में घायल मासूम का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने एक माह लगा दिए। समाधान दिवस में शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अरईपुर घेरवा निवासी राजकुमार का पुत्र जयकुमार (5) को 11 जुलाई की शाम कार सवार राजा सोनी ने टक्कर मार दी थी। हादसे से बच्चे के बाएं पैर के पंजे की हड्डियां टूट गई। बताया कि उसने पुलिस चौकी खजुहा में 13 जुलाई को हादसे का प्रार्थना पत्र दिया। तब पुलिस टरका रही है। तब उसने बिंदकी कोतवाली में शिकायत की। कोतवाली में 31 जुलाई से प्रतिदिन पुलिस बुलाकर बैठा रखती। कोई बहाना बताकर अगले दिन आने के लिए कहती रही। इसके बाद सीओ से शिकायत की। सीओ के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। समाधान दिवस में राजकुमार ने शिकायत की। समाधान दिवस के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो सका। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता उनसे नहीं मिला था।