संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sun, 27 Aug 2023 12:56 AM IST
बिंदकी। भाई और भांजे को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर आरोपी ने आठ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भेवली गांव निवासी सगीर अहमद ने आरोप लगाया कि फतेहपुर के ज्वालागंज निवासी अब्दुल बारी खान ने भाई तौहीद अहमद और भांजे अरबाज को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे। कई वर्ष बीत जाने के बाद उसने पैसे वापस नहीं किया और नहीं नौकरी लगवाई। काफी दबाव बनाने के बाद उसने केवल दो लाख रुपए वापस किया।
बाकी बचे आठ लाख रुपए वापस नहीं कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बची हुई रकम वापस दिलाए जाने की मांग किया है। इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताई कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद