संवाद न्यूज एजेंसी
खागा। गणेश चर्तुदशी के दूसरे ही दिन खागा पूर्वी बाईपास पर बहुप्रतीक्षित व्हीकल अंडर पास (ओवरब्रिज) बनाने का श्रीगणेश हो गया है। बुधवार को खागा कस्बे पूर्वी बाईपास पर कानपुर-प्रयागराज लेन(साई मंदिर रोड) की तरफ पोकलैंड मशीन के जरिए तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है।
खागा कस्बे में पश्चिमी बाईपास यानी फतेहपुर की ओर व्हीकल अंडर पास ब्रिज बन चुका है और कई महीने से आवागमन हो रहा है। इसी तरह से नौबस्ता बाईपास चौराहे पर भी अंडर पास बनकर यातायात सुगम करना है। पूर्वी बाईपास पर लोगों ने अंडर पास की मांग की थी। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी।
एनएचएआई की पैरवी के बाद केंद्र सरकार से पूर्वी बाईपास पर अंडर पास बनाने को स्वीकृति मिल गई थी। पैमाइश कार्य होने के बाद बुधवार को कानपुर-प्रयागराज लेन पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो गया। इस दौरान अंडर पास बनाए जाने के स्थान पर बने हाईवे को पोकलैंड मशीन के जरिए तोड़ कर खुदाई की गई।
कार्यदाई संस्था पीएनसी के मैनेजर अनुज तिवारी ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज लेन पर व्हीकल अंडर पास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुका है। एक ओर निर्माण का कार्य हो जाएगा तो दूसरी ओर निर्माण आरंभ किया जाएगा। इसके लिए दूसरे लेन यानी प्रयागराज-कानपुर लेन पर पीएनसी को सर्विस रोड बनाने की जरूरत होगी, यहां पर जमीन की कमी है, ऐसे में सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है।
इनसेट-
अंडर पास के कारण हाईवे हुआ वनवे
पूर्वी बाईपास पर अंडर पास बनाने की प्रक्रिया शुरू होने के कारण ही यहां पर हाईवे को वन-वे किया गया है, जिस कारण एक ही मार्ग से दोनों ओर से आने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है।