संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 27 Nov 2023 12:36 AM IST

रक्षपालपुर। बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने को महुआ के पेड़ पर चढ़े एक युवक की नजदीक से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे का आरोप लगाया है।

खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी राजकुमार (32) गांव में खेती करता था। रविवार दोपहर वह गांव किनारे तालाब के पास बकरियों के लिए महुआ के पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था। पेड़ के पास से गुजरी हाइटेंशन लाइन पेड़ से छू रही थी। लाइन की चपेट में आकर राजकुमार बुरी तरह झुलसकर जमीन पर जा गिरा।

हादसा देखकर आसपास मौजूद चरवाहे दौड़कर पहुंचे। वह राजकुमार को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से मृतक की पत्नी मायादेवी का हाल बेहाल हो गया। मृतक अपने पीछे एक छह साल की पुत्री चांदनी और पांच माह का बेटा छोड़ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाइन ढीली होकर लटक रही है। विभाग के तार न कसने की वजह से हादसा हुआ है।

कनपुरवा उपकेंद्र के जेई आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि बिजली विभाग की कोई गलती नहीं है। तार ऊपर से निकली है। तार टूटी नहीं है। पेड़ की पत्ती तोड़ते समय हाथ छूने से हादसा हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें