फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के बरौहा गांव में 15 अगस्त को कंपोजिट स्कूल में लगाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शिलापट शिकायत के बाद बदला गया। अब उसके स्थान में असल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गयादीन के नाम का शिलापट लगाया गया है।
मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत बरौहां गांव में लगाए गए शिलापट पर दर्ज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम को लेकर विवाद था। गांव निवासी शिवसहाय ने डीएम से शिकायत कर बताया था कि उसके बाबा स्व. गयादीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इसके अलावा गांव में अन्य कोई दूसरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं था। शिलापट में बाबा के नाम का उल्लेख नहीं है, जबकि गांव के एक अन्य व्यक्ति के पूर्वजों का नाम अंकित है। ग्राम प्रधान और सचिव ने गांव के प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शिलापट पर नाम दर्ज कराया है। पंचायत सचिव राघवेंद्र प्रसाद ने बताया कि जानकारी की कमी से शिलापट पर गलत नाम अंकित हो गया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम अंकित कर नया शिलापट लगा दिया गया है।