थरियांव। थानाक्षेत्र के दिहुली गांव के नट के डेरा में हुई महिला की हत्या में शामिल आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है। गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित परिजन करीब 15 घंटे बाद प्रधान और पुलिस के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शनिवार शाम को नट के डेरा निवासी अब्बास नट ने रुपयों के लेनदेन में बेटे इस्लाम और साथी नूर, नियामत के साथ मिलकर छोटे भाई उस्मान के परिवार पर हमला कर दिया था। मारपीट में उस्मान की पत्नी अंजुम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। कानपुर हैलट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। रविवार रात पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद महिला का शव गांव पहुंचा तो परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़ गए। पुलिस और ग्राम प्रधान के काफी समझाने पर परिजन माने और सोमवार दोपहर को महिला का अंतिम संस्कार हुआ।
वहीं, परिवार के लोगों के बीच हुई इस घटना को आपसी बातचीत की मदद से टाला जा सकता था। इससे विवाद भी सुलझने की उम्मीद थी। आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना कम होने से ऐसी वारदातें बढ़ने लगी हैं। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश मेें पुलिस की दो टीम लगी हैं। दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।