संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 25 Sep 2023 12:10 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। जेसीबी मालिक का किराया हड़पने का प्रधान के पति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाने के इमाम अली का पुरवा निवासी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जेसीबी का मालिक है। किराये में जेसीबी देता है। उससे सीतापुर गांव के अनूप सिंह यादव ने जेसीबी करीब आठ साल पहले किराये पर लिया था। उस समय अनूप सिंह ठेकेदारी करता था। जनवरी माह 2014 से 31 मई 2014 तक जेसीबी का भाड़ा तीन हजार रुपये प्रतिदिन तय हुआ था। किराया करीब साढ़े चार लाख रुपये हुआ। किराया उसने धीरे-धीरे डेढ़ लाख रुपये दिए। बाकी रुपये देने को टरकाने लगा। वह 10 सितंबर को रुपये मांगने पहुंचा।

आरोप है कि अनूप सिंह भड़क उठा और मारपीट पर आमादा हो गया। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की थाने में शिकायत की गई। कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। प्रधान के पति अनूप सिंह ने बताया कि वह सालों से ठेकेदारी करते आ रहे हैं। कोई उधारी का लेनदेन नहीं है। राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते मुकदमे लिखाए जा रहे हैं। एक और मुकदमा भी रंजिश के चलते लिखा जा सकता है। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *