फतेहपुर। छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म में फरार एक समुदाय के युवक और उसके साथियों की तलाश में पुलिस ने गुरुवार रात और शुक्रवार को कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। एसपी ने चार टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई हैं। मौके पर एसपी, एएसपी और फोरेंसिक टीम ने जांच करके साक्ष्य जुटाए।

हथगाम थाने के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह एक सितंबर को काॅलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में दोपहर करीब डेढ़ बजे छिवलहा प्रधान हलीम का रज्जीपुर गांव निवासी भांजा शाबान कुरैशी साथियों संग छात्रा को खंडहर में घसीट ले गया था। जहां नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया था।

आरोपी की गिरफ्तारी को एसपी उदयशंकर सिंह ने स्वाॅट टीम प्रभारी प्रथम रवींद्र सिंह, गाजीपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, हथगाम थानाध्यक्ष शैलेष सिंह और सर्विलांस टीम लगाई है। टीमों ने शहर के पनी, लाला बाजार, मसवानी इलाकों में दबिश दी। उधर, हथगाम, थरियांव, खागा क्षेत्र में भी आरोपी के नाते-रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी गई। खागा से आरोपी के करीबी दो रिश्तेदार उठाए गए हैं। एसपी, एएसपी विजयशंकर मिश्र मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को जांच के निर्देश दिए। पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एएसपी ने बताया कि दुष्कर्म में एक आरोपी के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। बाकी आरोपी सहयोग में रहे होगें। उधर, पुलिस ने छात्रा का जिला महिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण कराया है।

इनसेट

आरोपी के घर बुलडोजर चलवाने की मांग

रामादल संगठन के सदस्य शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से मिलने के बाद संगठन के अध्यक्ष अगेंद्र साहू ने कहा कि हिंदू बेटी के साथ बेहद शर्मनाक घटना विशेष समुदाय के युवकों ने की है। यह लोग एक साल पहले भी दो लड़कियों के साथ ऐसी घटना का प्रयास कर चुके हैं। आरोपियों के हौसले बुलंद है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी प्रशासन से मांग की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *