प्रधान पर नलकूप की जमीन कब्जाने का आरोप
जिलेदार ने पहुंच कर रुकवाया कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
थरियांव। थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में पाइप सेंटर के समीप नलकूप विभाग की खाली पड़ी जमीन को कब्जाने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंच कर कार्य को रुकवाया। ग्रामीणों ने नलकूप विभाग से लेकर एसडीएम और डीएम को मामले से अवगत कराया था।
थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी अवेधश कुमार, फूल सिंह, बाबूराम, कमलेश कुमार और देवानंद मिश्रा ने अधिकारियों को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि हाईवे किनारे नलकूप निर्माण विभाग की भूमि है। उसमें अवैध कब्जा कर ग्रामीणों से रुपये लेकर आबादी का आवंटन कर दिया गया है। अब अवैध रूप से जमीन में बोरिंग कार्य भी करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत हल्का लेखपाल और विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन अवैध कब्जा रुका नहीं। दोबारा शिकायत पर शनिवार को नलकूप विभाग के जिलेदार अश्वनी कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर काम को बंद कराया। उधर, ग्राम प्रधान राकेश लोधी ने बताया कि सिंचाई विभाग और ऊसर की जमीन का मिलाजुला नंबर है। ऊसर भूमि को एसडीएम के आदेश पर प्लाट आवंटित किए गए हैं, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल अनूप सिंह ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले तत्कालीन एसडीएम प्रमोद झा ने ऊसर भूमि पर 92 लोगों को आवासीय पट्टे आवंटित किए थे। फिर भी सिंचाई विभाग की जमीन को पैमाइश कर अलग किया जाएगा।