असोथर। पीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

नगर पंचायत असोथर के मजरे सिंघूतारा निवासी बृजलाल निषाद ने प्रसव के लिए अपनी बेटी साधना देवी को एंबुलेंस से पीएचसी असोथर में रविवार को सुबह 10 बजे भर्ती कराया था। बाद में आशा गोमती गुप्ता भी आ गई थी। आठ घंटे बाद साधना के प्रसव के आठ घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई।

नवजात के पिता बृजलाल का आरोप है कि बेटी का प्रसव का समय पूरा होने में दो माह शेष हैं। स्टाफ ने समय से पहले पिलाकर प्रसव करा दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई । परिजन नवजात को छह घंटे तक पीएचसी में रोके रखा, जबकि नवजात की हालत खराब होने पर परिजन रेफर करने का दबाओ बनाते रहे, लेकिन बच्ची मरणासन्न हो गई, तब एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल भेजा गया।

सदर में चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। साधना की ससुराल संगोली पर थाना किशनपुर है। उसका पति रामू मुंबई में नौकरी करता है। साधना एक साल से अपने पिता के यहां रह रही है।

पीएचसी प्रभारी डॉ. राघवेंद्र का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *