संवाद न्यूज एजेंसी
जाफरगंज। बीमारी से परेशान युवक का घर के अंदर शव फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। विधायक ने फोन पर परिजनों को समझाया। इसके बाद पुलिस शव कब्जे में ले सकी।
थाना क्षेत्र के बड़वा गांव निवासी रामप्रसाद साहू का पुत्र विपिन (22) गांव में कृषि कार्य करता था। उसका बड़ा भाई सचिन साहू बिहार प्रांत में मजदूरी करता है। पिता व मां मोहनी देवी मंगलवार दोपहर खेत घर आए। उन्होंने विपिन को कमरे में छत के कुंडे पर रस्सी के फंदे से लटकता पाया। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। पुलिस के आने पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
रामप्रसाद ने बताया कि बेटा बीमारी से परेशान रहता था, इसी वजह से आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को उठाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध किया। जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने फोन पर रामप्रसाद से बातचीत की। करीब पांच घंटे के बाद पुलिस ने शव काे कब्जे में ले सकी। प्रभारी निरीक्षक दीप नारायण ने बताया की परिजन बड़े बेटे के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इसी वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।
युवती ने जहरीला पदार्थ खा जान दी
जाफरगंज। थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी संतराम की 17 वर्षीय पुत्री कोमल रविवार की रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी देखकर परिजन उसे सीएचसी ले गए। डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव घर ले आए। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया। (संवाद)
पति से विवाद पर पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश
जाफरगंज। थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी राहुल की पत्नी जुमिता (18) घरेलू विवाद के चलते रविवार रात चूड़ी पीसकर पी ली। परिजन उसे सीएचसी अमौली ले गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने कानपुर रेफर किया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन माह पहले जुमिता की शादी हुई थी। देवरी चौकी इंचार्ज सुमित तिवारी ने बताया कि मामले को जानकारी नहीं है। (संवाद)