फतेहपुर। फाइनेंस कर्मी का एमआईसी ग्राउंड से मंगलवार को शव बरामद हुआ। उसकी बाइक काॅलेज गेट के बाहर से मिली। जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित किया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मंगेतर से विवाद होना बता रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

गाजीपुर थाने के मवइया निवासी प्रेमचंद्र श्रीवास्तव परिवार के साथ राधानगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में रहते हैं। वह ब्रेकरी का काम करते हैं। उनका बड़ा बेटा शुभम श्रीवास्तव (22) एक बैंक में फाइनेंस का काम करता था। कुछ दिन पहले शुभम की शादी तय हुई थी। उसका सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कालेज ग्राउंड (एमआईसी) से मंगलवार शाम शव बरामद हुआ। आसपास कोई संदिग्ध पदार्थ पुलिस को नहीं मिला। मृतक के भाई निखिल ने बताया कि शादी तय होने के बाद से भाई तनाव में चल रहे थे। वह सोमवार दोपहर घर से ऑफिस जाने को निकले थे। उनका दोपहर साढ़े तीन बजे से फोन बंद हो गया। उनकी तलाश चालू की गई। ऑफिस में पता लगा कि वह सुबह पहुंचे थे। इसके बाद चले गए थे। साजिश के तहत भाई की हत्या की गई है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल के आधार पर जांच की जा रही है। मंगेतर से बातचीत होती थी। प्रथम दृष्टयता एक दूसरे पर किसी तीसरे से बातचीत के दौरान विवाद के हालात पैदा होना समझ आ रहा है। इसी वजह से युवक ने आत्महत्या की होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा जांच को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *