फर्रुखाबाद। जनपद में हरी सब्जी, प्याज व फूलों की खेती करने वाले किसानों को सरकारी अनुदान मिलेगा। इसके लिए शासन से लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
राज्य औद्यानिक मिशन योजना के तहत सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए हर वर्ष लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। योजना के तहत इस वर्ष हरी सब्जी की खेती के लिए 125 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर शासन से अनुदान मिलेगा। जबकि प्याज की खेती के लिए 20 हेक्टेयर लक्ष्य दिया गया है। इस पर 12 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। शासन से फूल की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें लघु सीमांत किसानों के लिए 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सरकार अनुदान देगी। 15 हेक्टेयर लक्ष्य दिया गया है। वहीं सामान्य किसानों के लिए पांच हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शासन से 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान तय किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर इसकी एक प्रति उनके विकास भवन स्थित कार्यालय में जमा कर सकता है। इसके अलावा वह अपने प्रपत्र लाकर उनके कार्यालय से भी आवेदन करा सकता है।