औंग। फैक्टरी कर्मी की हादसे में मौत के चार दिन बाद प्रबंधन की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि हादसे के बाद फैक्टरी के लोग बिना किसी को सूचना दिए हैलट ले गए थे। जहां मौत के बाद अंतिम संस्कार कर दिया था।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टरगंज निवासी प्रेमशंकर अवस्थी पैनम फैक्टरी गुधरौली में कार्यरत है। फैक्टरी में मऊ जिले के बीबीपुर धर्मपुर निवासी शुभनारायण (35) कर्मचारी था। वह चार सितंबर 2023 की रात फैक्टरी गेट के बाहर मौजूद था। फैक्टरी से सरिया लोड कर ट्रक निकला। कर्मी शुभनारायण को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शुभनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी कानपुर हैलट में इलाज के दौरान पांच सितंबर को मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जाएगी।
