संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। बाइक सवार युवकों ने फोटोग्राफर के परिजनों से घर में घुसकर मारपीट की और पथराव किया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर निवासी रामबाबू चतुर्वेदी एक समाचार पत्र में फोटोग्राफर हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पत्नी पुष्पा देवी दरवाजे पर खड़ी थी। दो बाइक में सवार दिव्यांशु, एके राइडर, कृष्णा कहार, ब्रजेश कहार, समीर पहुंचे। बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर पथराव करने लगे। वह जान बचाकर घर के अंदर पहुंची। आरोपी भी पीछा कर घर में घुसे। गाली-गलौज और मारपीट की। उनका बेटा व बेटी को बीच-बचाव में मारापीटा। शोर सुनकर पड़ोस के लोग आए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस मौके पर जांच को पहुंची। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया की मामले में महिला की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।