संवाद न्यूज एजेंसी
थरियांव (फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में छत पर सो रहे मजदूर को शनिवार की देर शाम बंदरों के झुंड ने खदेड़ लिया। दहशत में मजदूर छत से नीचे गिर गया। परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मजदूर रामकरन(42) पुत्र सोहावन पासवान शनिवार शाम छत पर लेटा था। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उसे घेर लिया। वह अपनी जान बचाने के लिए भागा तो छत से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख-पुकार होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर रास्ते में मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत से मृतक की पत्नी उषा देवी, पुत्री सोनी, मोनी, रेनू, रीना, रिया का रो-रोकर बुरा हाल है। बटियां अविवाहित हैं। इस कारण परिवार में बड़ा संकट आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे के लिए प्रयास किया जाएगा। संवाद