बहुआ। बांदा टांडा हाइवे पर सिधांव और मुत्तौर के बीच बंद पड़े जेके ढाबा में संचालित जुआड़खाना पुलिस ने पकड़ा है। ढाबा संचालक और जुआड़खाने का मास्टरमाइंड समेत नौ लोग धरे गए हैं। कई लोग ढाबे के पीछे खेत के रास्ते से भाग निकले। पुलिस लिखा-पढ़ी में जुटी है। लाखों का जुआ पकड़ना बताया जा रहा है। पुलिस 37 हजार रुपये की बरामदगी बता रही है।
ललौली थाने की दतौली चौकी पुलिस ने बंद पड़े जेके ढाबा में दबिश दी। ओती गांव निवासी ढाबा संचालक श्याम द्विवेदी, अद्भुम मिश्रा, राजेश सिंह, रामबहादुर सिंह, रफीक खान, अतीक खान, शिवचंद्र शुक्ला, पंकज, संजय अभिषेक को पकड़ा गया। कई जुआरी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है बंद ढाबे में लंबे समय से जुआ चल रहा था। ढाबे में बांदा, हमीरपुर और जिले के जुआरी जुआ खेलने पहुंचते थे। पुलिस को मौके से कई मोबाइल और वाहन भी मिले हैं। पकड़े जाने वालों में एक जुआरी मौरंग, गिट्टी लदे ट्रकों को जिले से एआरटीओ, खान अधिकारी, पुलिस अधिकारियों की लोकेशन देने वाला है। उसका अधिकारियों के बीच पुराना गठजोड़ है। वह पहले मवेशी तस्करी का भी काम करता था। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।