फतेहपुर। दहेज में कार व नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद रोड पर फेंककर चले गए। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एनआईसी रोड निवासी स्व. सुशील सिंह की पुत्री अंकिता सिंह की शादी 30 जून 2020 को औंग के रसूलपुर गांव के मूल निवासी ज्ञानेंद्र सिंह गौतम के साथ हुई थी। ज्ञानेंद्र का पहली पत्नी से एक बेटा अंश है। पति समेत परिवार लखनऊ में गुडम्मा स्पोर्टस काॅलेज के पास रहता है। शादी के बाद से सास इंद्रवती, ननद अनीता सिंह, भांजी आशा सिंह तोमर, जेठ संतोष सिंह, जेठानी अंजू सिंह आदि दहेज में कार और आठ लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। उसे नौ अगस्त की रात ससुरालीजनों ने बंधक बनाकर पीटा। मरणासन्न हालत में मायके के पास सड़क पर फेंक कर चले गए। पीड़िता की मां जनक दुलारी, भाई आकाश सिंह के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

फतेहपुर। हथगाम थानाक्षेत्र के रज्जीपुर छिवलहा निवासी रश्मि देवी की शादी दो साल पहले कैलाश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति कैलाश, जेठ जवाहर लाल दहेज में सोने की चेन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे नौ अगस्त को पति व जेठ ने जान से मारने की धमकी देकर पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *