बकेवर। रूसी में तीन और सरांय बकेवर में डेंगू का एक रोगी मिलने के बाद बकेवर बुजुर्ग गांव में भी एक मरीज मिला है। तीन गांवों तक पहुंच चुका डेंगू स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बन चुका है। उधर, एसीएमओ ने टीम के साथ सरांय बकेवर गांव पहुंचकर निरीक्षण किया।

बकेवर बुजुर्ग गांव के गोपी पुत्र इंदू कांत तिवारी के कई दिनों से तेज बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसे कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां हुई खून की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उधर, रविवार को एसीएमओ इश्तियाक अहमद और जिला संक्रामक रोग अधिकारी आफाक अहमद टीम के साथ सरांय बकेवर और रूसी गांव पहुंचे। कुछ लोगों से जानकारी ली और फिर सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने की बात कहकर चले गए।

डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा कि सोमवार को ज्यादा से ज्यादा लोगों का ब्लड नमूना लेकर जांच की जाएगी। कुआं, नाली में दवा का छिड़काव कराया जाएगा। जिसे भी बुखार आ रहा हो, वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर दवा ले सकता है। स्वास्थ्य केंद्रों में दवा का पर्याप्त स्टाक है। कोई भी झोलाछाप के पास इलाज न कराए। यहां के बाद रूसी गांव का भी निरीक्षण किया। हालांकि उनके जाने के बाद मलेरिया की टीम गांव पहुंची और दवा का छिड़काव किया।

पीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. श्रीनारायण, तनवीर आलम, विनोद वर्मा, एएनएम शोभा व निशा, आशा बहू सावित्री ने घर घर जाकर सभी को बीमारी के प्रति जागरूक किया। वहीं टीम के सदस्यों ने राम चरण, किरण, श्याम कली, श्रीकांति, अनुज कुमार अवस्थी, अरविंद, सुरेंद्र पाल, आशीष कुमार, विकास, अनिल, सत्यम, राधा, रविश, शिवानी, महक, सुशील, निर्मला, सीमा, फातिमा आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा बांटी।

आंगनबाड़ी केंद्र में आज लगेगा कैंप

सरांय बकेवर के आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचें। बता दें कि बकेवर सहित सरांय बकेवर, नहरामऊ, भैरमपुर, बिजुरी, लक्ष्मी खेड़ा समेत अन्य गांवों में बीमारी पैर पसार रही है।

कोट्

सीएमओ से बात करके इस बारे में जानकारी ली गई है। कैंप लगाने से एक दिन पूर्व सूचित करने के लिए निर्देशित किया है। यह मामला गंभीर है। इसको लेकर डीएम को भी अवगत करा रहा हूं।

– राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक, जहानाबाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *