फोटो-32-जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में डंप कंडम गद्दे, समीप भर्ती बर्न रोगी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। जिला अस्पताल की बर्न यूनिट कबाड़खाने में तब्दील है। बर्न यूनिट में लगा माक्ष एक एसी खराब है। चार बेड वाली यूनिट के एक बेड पर पुराने कंडम गद्दे डंप हैं। साफ-सफाई की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में भर्ती एक मात्र मरीज में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, दिवाली भी नजदीक है। ऐसे में पटाखों से अक्सर झुलसने की घटना होती है।
जिले अस्पताल की दूसरी मंजिल पर चार बेड की बर्न यूनिट है। शौचालय के ठीक सामने दरवाजा खुलने के बाद इस यूनिट के अंदर-बाहर साफ- सफाई की व्यवस्था नहीं है। यहां पर 24 अक्तूबर से प्रभाष गुप्ता (10) पुत्र शिवप्रकाश गुप्ता निवासी बेसडी भर्ती हैं। बच्चे का आधा हिस्सा गंभीर रूप से झुलसा है। यहां लगा एक एसी अरसे से खराब है। अंदर की दीवारों की काफी समय से रंगाई-पुताई भी नहीं कराई गई है।
दीवार और छत पर जाला लगा है। इन्हीं के समीप झुलसा बच्चा भर्ती है। इसके बावजूद जिला अस्पताल में बर्न यूनिट व्यवस्थित तरीके से संचालित होने का अधिकारी दावा कर रहे हैं।
बर्न यूनिट में सुविधाएं
हमेशा एसी चलना चाहिए। दरवाजे के बाहर और अंदर नियमित सफाई होना चाहिए। जूते-चप्पल दरवाजे के बाहर उतारना चाहिए। यूनिट के अंदर प्रतिदिन दवा का फर्श पर छिड़काव होना चाहिए। मरीज के साथ एक मात्र तीमारदार होना चाहिए। बर्न सर्जन की देखरेख में इलाज होना चाहिए।
बयान:-
जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में बर्न रोगियों के उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में बर्न सर्जन नहीं है, लेकिन जनरल सर्जन बर्न रोगियों की देखरेख कर रहे हैं।-डॉ. राजेश श्रीवास्तव, कार्यवाहक सीएमएस, जिला अस्पताल