बहुआ। बहन की सगाई के बाद फर्राटा पंखा लगाते समय युवक मंगलवार शाम करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे नर्सिंग होम ले गए। जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौट आए। फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं दी है। घटना से परिजनों में मातम छा गया।
ललौली थानाक्षेत्र के नूरगंज मोहल्ला निवासी रमजानी खान का बेटा दिलशाद खान (19) मिठाई दुकानदार था। घर से कुछ दूर रहने वाले बड़े अब्बू शहीद खान की बेटी की सगाई में शामिल होने गया था। सगाई के बाद हाल में दूसरी जगह पंखा लगा रहा था। परिजनों ने बताया कि एक तार पंखे का बाहर निकल आया। उसी तार के छूने से दिलशाद करंट की चपेट में आ गया। वह फर्श पर झटका लगने से गिरा। बहुआ स्थित नर्सिंग होम ले गए। डाॅक्टर ने हालत नाजुक देखकर शहर ले जाने की सलाह दी। शहर के एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने रास्ते में मौत होना बताया। मृतक अपने भाइयों यूसुफ, शादाब, समीर, जावेद, आफताब में पांचवें नंबर का था।