संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:36 AM IST
फोटो- 27- दुर्गेश द्विवेदी की फोटो। संवाद
– मां ने एसपी से साथी कार सवारों पर अप्रिय घटना करने की जताई आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। कार सवारों के साथ गया बहुआ निवासी युवक को सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार में रुपये व आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर वहां कि पुलिस ने कार्रवाई की। युवक की मां ने एसपी से गुहार लगाई है। मां ने साथी कार सवारों पर अप्रिय घटना करने की आशंका जताई है।
ललौली थाने के बहुआ शांतिनगर निवासी सुमन देवी ने बताया कि पुत्र दुर्गेश द्विवेदी को तीन नवंबर को चार लोग कार चलाने के लिए घर से ले गए थे। इसके बाद से पुत्र लापता है। महिला ने पुत्र के लापता होने में कार सवारों का हाथ होने की आशंका जताई है। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में पुलिस को पता लगा कि कार सवार युवक को नेपाल ले गए थे। सीमा पर चेकिंग दौरान कस्टम अधिकारियों ने कार से साढ़े छह लाख रुपये और कुछ प्रतिबंधित सामग्री बरामद की थी। पुलिस ने चालक दुर्गेश को पकड़ लिया। उसके साथी मौके से किसी तरह भाग निकले। एसपी पीआरओ आलोक पांडेय ने बताया कि युवक नेपाल पुलिस की हिरासत में हैं।