बहुआ। बांदा-कानपुर हाइवे में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चिल्ला पुल से ललौली और बंधवा तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा। ललौली कस्बे में थाने के पास और बंधवा के पास दो ट्रक बिगड़ गए। वहीं एक भूसी लदा ट्रक पलट जाने से हाइवे में आवागमन बंद हो गया। इससे शुक्रवार को सात घंटे हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

इससे पहले, गुरुवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह छह बजे तक ट्रकों का लंबी लाइन लगी रही, जिससे चिल्ला पुल से लेकर ललौली और बंधवा तक करीब आठ किमी लंबा जाम रहा। शुक्रवार सुबह छह बजे के बाद जाम खुला लेकिन दोपहर होते ही फिर जाम लग गया। राहगीर जाम से कराह उठे। क्षतिग्रस्त दतौली यमुना पुल पर मरम्मत की वजह से बहुआ कस्बे से हुए रूट डायवर्जन से कानपुर बांदा हाइवे की सड़क पर बंधवा से ललौली तक वाहनों की संख्या बढ़ गई है। बहुआ कस्बे से गौरी, बंधवा और ललौली की सड़क ओवरलोडिंग की वजह से जगह-जगह ध्वस्त है और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसमें ट्रक और डंपर फंस जाते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *