संवाद न्यूज एजेंसी
बहुआ। बांदा-कानपुर हाईवे पर मंगलवार रात 10 बजे ललौली के समीप मोरंग लदे दो ट्रक खराब हो गए, जिससे बगल से निकल रहे ट्रक भी फंस गए और आवागमन बंद हो गया। रात से लगा जाम बुधवार दोपहर को खुल सका। हाईवे पर करीब 13 घंटे तक जाम में चालक और राहगीर फंसे रहे। वे भूख प्यास से रातभर परेशान होकर भटकते रहे।
बांदा-कानपुर हाईवे पर भारी वाहनों समेत रोडवेज बसों और चार पहिया वाहनों का इस समय अधिक दबाव है। क्षतिग्रस्त दतौली यमुना पुल पर मरम्मत की वजह से बहुआ कस्बे से रूट डायवर्जन किया गया है। फतेहपुर से बांदा जाने वाले भारी वाहनों, बस और चार पहिया का दबाव कानपुर-बांदा हाइवे की सड़क पर बंधवा से ललौली तक बढ़ गया है। बहुआ कस्बे से गौरी, बंधवा और ललौली की सड़क ओवरलोडिंग की वजह से जगह जगह ध्वस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसमें फंसकर आए दिन ट्रक और डंपर खराब हो जाते हैं।
इस वजह से बहुआ से लेकर गौरी, बंधवा और ललौली कस्बे में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। दिन में भी वाहन रेंगते नजर आते हैं। जाम में डंपर, ट्रक के अलावा रोडवेज बसें और चार पहिया वाहन फंसे रहे।