संवाद न्यूज एजेंसी
थरियांव (फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के कोडरपुर हाईवे के समीप बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार का पैर टूट गया।
थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर निवासी रोशन लोधी (40) ऊसरैना समोसा लेने गया था। लौटने के दौरान कोडरपुर मोड़ के पास डिवाइडर पार करते समय फतेहपुर से खागा की ओर जा रहा स्कूटी सवार राजाराम (35) सामने से आ गया। दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में आगरा के टीपी नगर मोहल्ला निवासी राजाराम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार रोशन का पैर टूट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेब में मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।