बिंदकी। घात लगाए बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को डंडा मारकर लूट का प्रयास किया। बचकर निकले युवक ने आगे जाकर लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे युवक को देख बदमाश बाइक छोड़ भाग गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। युवक का मेडिकल कराया गया।

सुशील (24) पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम हसोले खेड़ा, कोतवाली बिंदकी नगर के अमित ट्रेडर्स से काम कर गांव लौट रहा था। कोतवाली क्षेत्र के ही खजुहा रोड नहरपुल से सरकंडी जाने वाले मार्ग पर श्मशान घाट के समीप मजार के पास घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार सुशील के ऊपर हमला कर दिया। एक हाथ में डंडा लगा, लेकिन युवक ने साहस दिखाते हुए बाइक आगे बढ़ा दिया। इसके बाद बदमाशों ने डंडा फेंक कर मारा, जो बाइक सवार के पीठ पर लगा। बाइक सवार ने सरकंडी पुल के पास लोगों से पूरी बात बताई। ग्रामीण और युवक मौके पर पहुंचे। उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की एक पल्सर बाइक नहर पटरी के समीप खेत में पड़ी मिली। पुलिस ने घायल सुशील कुमार का रात में ही सीएचसी में मेडिकल कराया। इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पल्सर बाइक के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें