औंग। बाढ़ से घिरे गांवों को जल्द ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बसाया जाएगा। प्रशासन मकान उपलब्ध कराएगा। गंगा और पांडु नदियों के बाढ़ के पानी के प्रवेश मार्ग पर बंधे (छोटे बांध) बनाए जाएंगे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान महुआ घाटी में बने बाढ़ राहत शिविर पहुंचे और निरीक्षण किया।
उन्होंने मौजूद एडीएम विनय कुमार पाठक, एसडीएम मनीष कुमार को बाढ़ व कटान से प्रभावित बिंदकी फॉर्म के ग्रामीणों को ऊंचाई वाले स्थान पर आवास की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। तीन साल पहले बाढ़ के समय तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने अभयपुर पानी की टंकी के पास जमीन चिह्नित की थी। डीएम के जाने के बाद प्रशासन ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। मंत्री ने इस स्थान का मौका मुआयना करने को कहा। आशापुर के पूर्व प्रधान राजेश सिंह चौहान से मंत्री ने हकीकत जानी। वहां पर तीन आवास भी बने हैं। इसी स्थान को टीम गठित कर बिंदकी फार्म को आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
सवाल के जवाब में मंत्री ने एडीएम को टीम गठित कर 15 दिन के अंदर फसलों के नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा किसानों को दिलाने के लिए कहा। कहा कि फसलों के नुकसान का लाभ खेती करने वाले किसान को दिया जाए। यहां पर अधिकतर किसान बलकट पर खेती करते हैं। उन्होंने राहत सामग्री वितरित की।
…………………………
फोटो- 28- कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक। संवाद
29 नए स्वास्थ्य केंद्रों से मजबूत होगी जिले की सेहत
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। जिले में प्रस्तावित 29 नए स्वास्थ्य केंद्रों के बनने से जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी। स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बारी-बारी से सभी योजनाओं की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में नर्सिंग शिक्षण कार्य और छात्रावास के लिए जल्द जमीन चिह्नित की जाए। चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से बैठें। इसकी निगरानी सीएमओ लगातार करें। 29 नए स्वास्थ्य केंद्र के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जमीन चिह्नित कर लेंं और जल्द निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराएं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शेष बचे हुए नागरिकों का गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। इसके साथ ही नई गोशालाओं का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर गोवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम सभा में एक खेल का मैदान बनाने पर जोर दिया। बैठक में डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ सूरज पटेल विधायक कृष्णा पासवान, राजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे। (संवाद)