जाफरगंज। बारा गलौली में यमुना नदी पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आंदोलन की रणनीति तैयार की। रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
खजुहा ब्लाक के बारा गलौली के पैंटून पुल के स्थान पर पक्का पुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन की रणनीति तैयार की। जगदंबा महिला महाविद्यालय मऊदेव में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहा कि सरकार वोटों के समय केवल लुभावने सपने दिखाती है। इसके बाद वादे भूल जाती है। इस पुल के बनने से छह से 10 लाख तक की आबादी लाभान्वित होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी फतेहपुर, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को मांगपत्र भेजा गया। इस मौके पर श्यामलाल निषाद, श्रीनारायण तिवारी, नरेश, रज्जन सिंह परिहार, राम प्रकाश, पूनम देवी, गोविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।